बिहारशरीफ : दुबई से घर लौटे सोहसराय थाना एरिया के कोरोना पॉजिटिव एक युवक के संपर्क में आये अबतक कुल छह लोग पॉजिटिव हो गये हैं. इसमें से पांच शहर के जबकि एक पटना के हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव एक दूसरे के रिश्तेदार व एक ही परिवार के हैं. सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि जिले में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात थी. लेकिन, शुक्रवार की रात मिले जांच रिपोर्ट में एक 17 वर्षीय किशोर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
इस नये मरीज के मिलने के बाद अब यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या छह से बढ़कर सात हो गयी है. यह किशोर बिहारशरीफ शहर का ही निवासी है जो सोहसराय थाना एरिया के कोरोना पॉजिटिव का रिश्तेदार है. उन्होंने बताया कि पहले से छह पॉजिटिव मरीज में नगरनौसा व सिलाव के एक-एक एवं सोहसराय थाना एरिया के दो पॉजिटिव मरीज दुबारा जांच रिपोर्ट में निगेटिव मिले हैं. इधर, नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गयी है.
Also Read: Effect of Lockdown : मायके से पत्नी नहीं आयी, तो पति ने रचायी दूसरी शादी, पहली पत्नी की शिकायत पर पति गिरफ्तार
सोहसराय थाना के कोरोना पॉजिटिव युवक 21 मार्च को दिल्ली आया था. 22 मार्च को वह दिल्ली से हवाई जहाज से पटना पहुंचा. इसके बाद वह पटना में ससुराल में छिपकर रहा, जहां उनके ससुर कोरोना पॉजिटिव हो गये. फिर वह सोहसराय थाना एरिया घर पहुंचा. युवक को होम क्वारेंटाइन पर प्रशासन ने रखा था. 11 अप्रैल को जांच के लिए इसका सैंपल पटना भेजा गया, रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया.
इसके बाद युवक की पत्नी, भावज व पिता भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब इस युवक शहर में ही रहने वाले एक रिश्तेदार 17 वर्षीय किशोर भी जांच में पॉजिटिव मिला है. ऐसे में यह युवक पटना व बिहारशरीफ शहर में सिर्फ अपने परिवार के ही पांच अन्य लोगों को संक्रमित कर चुका है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी है. वहीं कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो नये रोगियों में से एक व्यक्ति (17 साल) नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ का और दूसरा व्यक्ति बेगूसराय (42 वर्ष) का है. इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आयी. उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है.