28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में ध्वजारोहण के साथ इस दिन शुरू होगा राजकीय मलमास मेला, कई तीर्थों के पीठाधीश्वर, संत महंत होंगे शामिल

बिहार के राजगीर में एक महीने तक चलने वाले मलमास मेला की पूजा- अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद से 18 जुलाई को शुभारंभ की घोषणा की जायेगी. इस दौरान ध्वजारोहण कर 33 कोटि देवी- देवताओं को राजगीर तीर्थ में पधारने के लिए आवाहन किया जायेगा

राजगीर. ध्वजारोहण के साथ 18 जुलाई से राजगीर में लगने वाले राजकीय मलमास मेला का शुभारंभ होगा. एक महीने तक चलने वाले इस मलमास मेला ( पुरुषोत्तम मास मेला) की पूजा- अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद से मेला शुभारंभ की घोषणा की जायेगी. ध्वजारोहण के समय 33 कोटि देवी- देवताओं को राजगीर तीर्थ में पधारने के लिए आवाहन किया जायेगा. देवी- देवताओं को यहां आते ही राजगीर तीर्थ बैकुंठ वन जायेगा. सभी देवी देवताओं के राजगीर में प्रवास के दौरान देश में मांगलिक अनुष्ठान शादी, विवाह, मुंडन, जनेऊ आदि कार्यक्रम पुरुषोत्तम मास में कहीं नहीं होंगे. इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में अनेकों तीर्थ के पीठाधीश्वर, संत महंत शामिल होंगे. राजगीर – तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा कमेटी के प्रवक्ता सुधीर कुमार उपाध्याय ने यह जानकारी दी .

कई तीर्थों के पीठाधीश्वर, संत महंत होंगे शामिल

सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि ध्वजारोहण समारोह की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमरिया काली धाम के पीठाधीश्वर स्वामी चिदानंद जी महाराज (फलाहारी बाबा) होंगे. इस कार्यक्रम में प्रयागराज के जगतगुरु विश्वकर्मा शंकराचार्य स्वामी दिलीप योगीराज जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विवेक मुनि जी महाराज, मगध महामंडलेश्वर स्वामी अंतर्यामी शरण जी महाराज के अलावा राजगीर और आसपास के धार्मिक प्रतिष्ठानों के धर्माचार्य शामिल होंगे.

छपवाए जा रहे 400 आमंत्रण पत्र 

इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में देवघर धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष कार्तिक नाथ ठाकुर, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा (मथुरा) के अध्यक्ष महेश पाठक एवं अन्य संगठनों और तीर्थ पुरोहित, संत- महंत शामिल होंगे. इनके अलावा कई मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए पंडा कमिटी द्वारा चार सौ आमंत्रण पत्र छपवाया जा रहा है.

Also Read: कुंभ मेले की तरह सज रहा राजगीर का मलमास मेला, तीर्थयात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
सरस्वती नदी आरती समारोह में सीएम होंगे शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मलमास मेला के पहले दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. मेला आरंभ होने के दूसरे दिन 19 जुलाई को वे राजगीर आयेंगे. उसी दिन शाम में सरस्वती नदी के तट पर आयोजित आरती समारोह में शामिल होंगे. जानकार बताते हैं कि उसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मलमास मेला का विधिवत उद्घाटन किया जा सकता है. हालांकि इसकी प्रशासनिक पुष्टि कहीं से नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें