20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में शादी के वक्त दुल्हन के प्रेमी ने किया कारनामा, दंग रह गया दूल्हा, जानें क्या है पूरा मामला

एक युवक ने जयमाला के दौरान अपनी प्रेमिका की मांग भरने की कोशिश की. गांव वालों ने युवक की लात घूंसों से पिटाई कर दी. युवक अस्पताल में भर्ती है.

बिहार के नालंदा में ग्रामीणों ने एक युवक को इतना मारा की उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. दरअसल हरनौत थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की की शादी हो रही थी. इसी दौरान जयमाला की रस्म के वक्त युवक स्टेज पर चढ़ गया और दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग भरने की कोशिश करने लगा. लेकिन तुरंत ही लड़की के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वो अधमरा हो गया.

मांग में सिंदूर भरने की कोशिश 

पिटाई में घायल हुए युवक मुकेश कुमार का कहना है की लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की जब दूसरी जगह शादी तय हो गई तो उसी ने फोन करके बुलाया था. उसने स्टेज पर मांग में सिंदूर भर देने को कहा था. इसी वजह से वो शादी समारोह में पहुंचा था. हालांकि, प्रेमी मुकेश कुमार अपने हाथ में सिंदूर लेकर जैसे स्टेज पर चढ़ा और लड़की की मांग में सिंदूर भरने की कोशिश करने लगा तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया.

जयमाला के दौरान युवक ने की कोशिश 

ग्रामीणों के घटना के बारे में बताया की शादी के लिए बारात आई हुई थी. स्टेज पर मंगल गीतों के बीच जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. जब दुल्हन दूल्हे के गले में वरमाला डालने की तैयारी में थी उसी दौरान गांव का एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और युवती की मांग में सिंदूर डालने का प्रयास करने लगा. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा की युवक ने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया था.

Also Read: Bihar Weather Update : बिहार में चार दिन खिलेगी धूप या होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
ग्रामीणों ने युवक को पीटा 

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसे लात घूंसों से पीटने लगे. युवक के परिजन उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. लोगों ने युवक को अधमरा करने के बाद छोड़ा. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हरनौत अस्पताल लेकर गई. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें