23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए मोदी से मांगी जमीन, खड़गे ने लिखा पत्र

Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और स्मारक बनाने की मांग की है.

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन के देहांत के बाद आज देर शाम कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई और साथ ही पूर्व पीएम के लिए स्मारक बनने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को चिट्ठी लिखकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए अलग जमीन देने की मांग की है. बात दें कि कल देर रात को ही मनमोहन सिंह का देहांत हो गया था. कांग्रेस की मांग है कि अन्य प्रधानमंत्रियों की तरह ही मनमोहन सिंह के लिए भी अलग से स्मारक बनवाया जाए. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है.

कल होगा डाॅ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

दिल्ली में कल सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. आज इनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली पहुंचेंगे. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार के दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. जानकारी के अनुसार शक्ति स्थल के पास मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांग्रेस ने ट्वीट करके लिखा, आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

यह भी पढ़ें.. जब 2008 में कुसहा की त्रासदी देख हिल गये थे मनमोहन सिंह, 1995 में पहली बार आए थे पटना

यह भी पढ़ें.. Manmohan Singh Funeral: कब होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? जानें क्या है प्रोटोकॉल 

यह भी पढ़ें.. मनमोहन सिंह का दिल्ली से रहा है पुराना नाता, इस सीट से लड़ चुके हैं चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें