Today NewsWrap : पढ़ें सुबह की बड़ी खबर, राहुल गांधी आज जाएंगे लखीमपुर खीरी
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (6 अक्टूबर, बुधवार) डालते हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ जाएंगे. रामायण शो में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है.
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (6 अक्टूबर, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना का लाभ लेने वालों से वर्चुअली बातचीत करेंगे.
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ जाएंगे, यहां से वे लखीमपुरी खीरी और सीतापुर भी जा सकते हैं.
-अमेरिकी उप विदेश सचिव वेंडी शेरमेन आज दिल्ली पहुंचेंगी.
-आदेश न मानने पर सुप्रीम कोर्ट ने 7 पटाखा कंपनियों को अवमानना नोटिस भेजा है, इस पर आज सुनवाई होनी है.
-रामायण शो में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में निधन
-मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर रावण दहन करने के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति, गाइडलाइंस जारी
-मुंबई ड्रग केस में आर्यन समेत अन्य आरोपियों को मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया.
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
UP: 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त में प्रियंका गांधी, लखीमपुर के पीड़ितों से आज मिलने जाएंगे राहुल गांधी
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज जाएंगे. कांग्रेस ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है. इधर, प्रियंका गांधी और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा अभी भी पुलिस के कस्टडी में है. दोनों करीब 72 घंटे से पुलिस हिरासत में है. विस्तृत खबर
झारखंड में जल्द होने वाली है बंपर बहाली, इन विषयों के शिक्षकों और मनरेगा में 500 पदों पर होंगी नियुक्ति
राज्य में जल्द ही सात सौ शिक्षकों की बहाली की जायेगी. ये शिक्षक इतिहास, नागरिक शास्त्र और अन्य विषयों के होंगे. वहीं मनरेगा में 500 पदों समेत अन्य खाली पदों को भरने की दिशा में भी कार्रवाई हो रही है. राज्य सरकार ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया है. इस सिलसिले में सरकारी और निजी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. विस्तृत खबर
Covaxin के लिए खुशखबरी लेकर आयेगी नवरात्रि, इमरजेंसी इस्तेमाल को WHO दे सकता है मंजूरी
भारत में विकसित पहले वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए नवरात्रि बड़ी खुशखबरी लेकर आयेगी. जब मां दुर्गा की पूरे देश भर में आराधना हो रही होगी, भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मान्यता मिल सकती है. डब्ल्यूएचओ के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा है कि इस वैश्विक संगठन ने उन वैक्सीन की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन्हें आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी जानी है. विस्तृत खबर
MI vs RR IPL 2021 : किशन की तूफानी पारी से मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग
MI vs RR IPL 2021: आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. मुंबई ने राजस्थान को पहले 90 रन पर रोक दिया, फिर 2 विकेट खोकर 8.2 ओवर में 94 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. विस्तृत खबर
CM हेमंत सोरेन आज देंगे स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात, सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन समेत मिलेगी ये सुविधा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झारखंड में कई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. रिम्स में चार नयी सेवा सीटी स्कैन जांच, सेंट्रल पैथोलॉजी, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और कोबास मशीन से कोरोना की जांच के अलावा सदर अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे. विस्तृत खबर
Mahalaya 2021: क्या है महालया का महत्व? जानें कैसे मनाया जाता है ये और क्या है इसका इतिहास
महालया अमावस्या के अगले दिन यानी प्रतिपदा पर शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस साल आज यानी 07 अक्टूबर को नवरात्रि प्रारंभ होने जा रही है. शारदीय नवरात्रि की दुर्गा पूजा में महालया का विशेष स्थान होता है. महालया के दिन से ही दुर्गा पूजा का प्रारंभ होता है. बंगाल के लोग इस महालया का साल भर से इंतजार करते रहते हैं. विस्तृत खबर
Lakhimpur Kheri: पुलिस को चकमा देकर इस तरह लखीमपुर खीरी पहुंचे जयंत चौधरी, सोशल मीडिया पर Video Viral
लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बयान जारी कर कहा कि राजनेताओं को स्थिति सामान्य होने तक एंट्री नहीं दी जाएगी. इसी बीच रालोद के जयंत चौधरी लखीमपुर खीरी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से देर रात मुलाकात की है. विस्तृत खबर
Petrol Rate in India : पेट्रोल, डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- ‘छोड़ो’
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गयीं हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के वर्ष 2014 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद मूल्यों में फिर से वृद्धि के साथ ईंधन के दाम चढ़े हैं. सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गयी. विस्तृत खबर
आमिर खान ने इस वजह से अभिनेत्री रेखा के साथ कभी नहीं किया काम, जानें
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री रेखा बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा में से एक हैं. उनके साथ हर एक्टर की काम करने की इच्छा है. एक समय में बॉक्स ऑफिस पर उनकी हर फिल्म हिट होती थी. एक्टिंग के साथ-साथ उनके हुस्न का हर कोई दीवाना था. लेकिन आपने कभी नोटिस किया है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने रेखा के साथ एक भी फिल्म में काम नहीं किया है. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal, 6 अक्टूबर 2021: तुला और वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना राशिफल
आज तारीख है 06 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर