19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ का अयोध्या पर दिखा महाअसर, एक हफ्ते में 1 करोड़ भक्तों ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

Ram mandir: 26 जनवरी से बसंत पंचमी यानी तीन फरवरी तक अयोध्या में एक करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

महाकुंभ: यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का महाअसर काशी और अयोध्या में देखने को मिल रहा है. बसंत पंचमी को महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान के बाद भक्तों ने अयोध्या का रूख किया. यूपी सरकार की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 26 जनवरी से बसंत पंचमी यानी तीन फरवरी तक अयोध्या में एक करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी लगाई है. वहीं, सोमवार को बसंत पंचमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान-दर्शन और पूजन किया.

CM योगी ने अधिकारियों को दे रखा है सख्त निर्देश

भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद पहली बार प्रयागराज में महाकुंभ लगा है. पहले ही अनुमान लगा लिया गया था कि महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचेंगे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखने के लिए शासन के अधिकारियों की भी फौज उतार दी थी. सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी श्रद्धालु को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

202502033317944
महाकुंभ का अयोध्या पर दिखा महाअसर, एक हफ्ते में 1 करोड़ भक्तों ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी 2

बसंत पंचमी पर भोर से ही स्नान शुरू

अयोध्या में बसंत पंचमी पर भोर से ही स्नान शुरू हो गया. दोपहर बाद तक स्नान और दान का सिलसिला जारी रहा. इस बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन के लिए मठ-मंदिरों का रुख किया. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में देर शाम तक दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र राम मंदिर बना हुआ है. रोजाना तीन लाख के करीब श्रद्धालु रामलला से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इसके लिए ट्रस्ट ने व्यापक इंतजाम किए हैं. दर्शन के लिए 18 घंटे मंदिर खोला जा रहा है. वहीं, हनुमानगढ़ी में भी प्रतिदिन श्रद्धालुओं की कतार दिखाई पड़ रही है.

https://twitter.com/ShriRamTeerth/status/1886375975165845613

रमालला को लगा खीर, पूड़ी, मेवा, फल का भोग

बसंत पंचमी की अयोध्या के मठ मंदिरों में धूम है। साधु-संतों ने रंग खेला. इस दौरान गर्भगृह में विराजमान भगवान को भी अबीर-गुलाल लगाया जाता है. बसंत पंचमी पर गर्भगृह में विराजमान रामलला को नए पीले वस्त्र धारण कराए गए. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार रामलला को गुलाल भी लगाया गया. प्रसाद स्वरूप अर्चकों ने भी परस्पर गुलाल लगाया। खीर, पूड़ी, मेवा, फल और अन्य व्यंजनों का भोग लगाया गया.

सुरक्षाकर्मी 24 घंटे मुस्तैद

प्रयागराज में स्नान करने के लिए एक बड़ा क्षेत्र है, लेकिन अयोध्या में श्रद्धालुओं के केंद्र पर रामलला ही हैं. ऐसे में एक ही जगह पर बड़ी संख्या में एकत्रित भीड़ को संभालना आसान नहीं था, लेकिन प्रशासनिक सूझ-बूझ और अधिकारियों की रणनीति ने इसे आसान बना दिया. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अधिकारी 24 घंटे मेला क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए योगी सरकार तैयार, पहली बार भक्तों के लिए खास इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें