12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ फिर हुई मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बृहस्पतिवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बृहस्पतिवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के पाम्पोरी इलाके के मीज में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के बल पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी अभी जारी है और जिसमें 1 आतंकी मारा गया है. गौरतलब है कि अभी जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ लगातार मुठभेड़ जारी है, दो दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में तीन आतंक वादी मारे गए थे.

जबकि पूंछ जिले में भी नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों के गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया था. इसके अलावा दो अन्य जवान भी इस मुठभेड़ में मारे गए थे. जिसमें से एक जवान ने दम तोड़ दिया था.

कुछ दिन पहले ही कुलगाम और पुलवामा जिले में भी आतंकियों के साथ गोलीबारी हुई थी जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए थे. बता दें जम्मू कश्मीर के संकलित डेटा के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कश्मीर 2020 से 69 आतंकवादी मारे गए थे. जिसमें से 20 आतंकवादी आज्ञात थे. कुछ दिन पहले ही कश्मीर में पुलिस ने मशहूर आतंकवादी को मार गिराया.

Also Read: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकियों के साथ फिर हुआ मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

अप्रैल और मई के महीने में भी 33 आतंकवादी मारे गए थ. जबकि फरवरी और मार्च में भी 7-7 आतंकवादी मारे गए थे. आंकड़े बताते हैं कि कश्मीर के दक्षिणी जिलों में अधिकांश आतंकवादी मारे गए. साल 2019 में 150 से अधिक और 2018 में 250 से अधिक आतंकियों को मारा गया था. मारे गए 92 आतंकियों मे केवल 35 हिजबुल के ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें