राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस की 10 बड़ी बातें, यहां जानें
Rahul Gandhi: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा- भारत में लोकतंत्र पर हमले किए जा रहे हैं, इसके उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहते हैं. राहुल गांधी ने आगे बताया कि- मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी हस्तक्षेप के लिए कहा था, मैंने ऐसा नहीं कहा.
Rahul Gandhi’s Press Conference: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद आज दोपहर 1 बजे पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान राहुल गांधी गुस्से में नजर आये. उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी से कई सवाल भी पूछे और कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों का एक के बाद एक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं और डरने वाले नहीं हैं. आगे बात करते हुए राहुल गांधी ने लंदन में दिये अपने बयान पर कहा- मैं सावरकर नहीं, गांधी हूं और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता. चलिए उनके प्रेस कांफ्रेंस से जुड़ी 10 मुख्य बातों को जानते हैं.
प्रेस कांफ्रेंस की 10 मुख्य बातें
-
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा- भारत में लोकतंत्र पर हमले किए जा रहे हैं, इसके उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहते हैं.
-
राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा- मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी हस्तक्षेप के लिए कहा था, मैंने ऐसा नहीं कहा.
-
मैं अदाणी मुद्दे पर सवाल पूछता रहूंगा, वे अयोग्य ठहराकर या मुझे जेल में रखकर मुझे डरा नहीं सकते. मैं झुकूंगा नहीं.
-
अयोग्य ठहराने, मंत्रियों द्वारा आरोप लगाने का पूरा खेल अदाणी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए खेला गया.
-
मैं यहां भारत के लोगों की लोकतांत्रिक आवाज की रक्षा करने के लिए हूं. ऐसा करता रहूंगा, मैं किसी से नहीं डरता.
-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान करने के भाजपा के आरोप पर कहा- मैंने हमेशा भाईचारे की बात की है, यह ओबीसी के बारे में नहीं है
-
मेरा समर्थन करने के लिए मैं सभी विपक्षी दलों का आभार व्यक्त करता हूं, हम सभी मिलकर काम करेंगे
-
अगर वे मुझे स्थायी रूप से भी अयोग्य करार दे देते हैं तब भी मैं अपना काम करता रहूंगा
-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने पर कहा- सरकार द्वारा घबराहट में की जा रही कार्रवाई से विपक्ष को फायदा मिलेगा
-
इस सरकार के लिए देश अदाणी है और अदाणी देश है.