मुंबई में आज से दौड़ लगायेंगी 10 डबल डेकर ई-बस, जानिए क्या कुछ है खास, कहां कर सकते है बुक ?

Maharashtra: मुंबई बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने मीडियाकर्मियों को बताया था कि डबल डेकर ई-बसों के लिए मंजूरी अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी, 2023 को कम से कम 10 डबल डेकर ई-बसें शुरू की जाएंगी और पहले चरण में बेड़े को धीरे-धीरे बढ़ाकर 50 किया जाएगा.

By Aditya kumar | January 14, 2023 9:06 AM

Maharashtra: मुंबई में आज से डबल डेकर ई-बसें दौड़ लगायेंगी. बीते महीने इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा था कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) इस महीने अपनी प्रीमियम ई-बस सेवा शुरू करेगा और जनवरी 2023 में डबल डेकर ई-बसें शुरू करेगा. बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने मीडियाकर्मियों को बताया था कि डबल डेकर ई-बसों के लिए मंजूरी अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी, 2023 को कम से कम 10 डबल डेकर ई-बसें शुरू की जाएंगी और पहले चरण में बेड़े को धीरे-धीरे बढ़ाकर 50 किया जाएगा.

दिसंबर में बेस्ट ने प्रीमियम सिंगल-डेकर ई-बस सेवा शुरू की

जानकारी हो कि दिसंबर महीने में बेस्ट ने अपनी प्रीमियम सिंगल-डेकर ई-बस सेवा शुरू करने का फैसला किया था, जिसके लिए यात्री एक ऐप के जरिए अपनी सीट आरक्षित कर सकते थे. उन्होंने कहा था कि कि परिवहन प्राधिकरण अगले साल जून तक 500 इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ टैक्सी सेवा शुरू करने की भी योजना बना रहा है और इसके लिए पहले ही निविदाएं जारी कर चुका है.

Also Read: Pune: दो बच्चे सहित चार लोगों का शव घर से बरामद, आर्थिक नुकसान झेल रहा था परिवार!
चलो ऐप के जरिए कर सकते हैं बुक

अधिकारी ने कहा कि लोग इन कैब को चलो ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल फिलहाल टिकट और बसों की लाइव ट्रैकिंग के लिए किया जा रहा है. बेस्ट मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में बस सेवा प्रदान करता है, और इसके पास लगभग 3,500 बसों का बेड़ा है, जिसमें 400 से अधिक ई-बसें शामिल हैं. परिवहन प्राधिकरण के बेड़े में 45 गैर एसी डबल डेकर डीजल बसें हैं. लेकिन 2023-24 में उनकी कोडल लाइफ पूरी होने पर उन्हें धीरे-धीरे खत्म कर दिया जाएगा.

वर्तमान में 45 डबल डेकर डीजल बसें चल रही हैं

वर्तमान में, दक्षिण मुंबई में विभिन्न मार्गों पर 45 डबल डेकर डीजल बसें चल रही हैं. जून 2023 से पुरानी डबल डेकर बसों को धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा. शहर के प्रतिष्ठित डबल डेकर को स्विच ईआईवी 22 नामक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक डबल डेकर के रूप में पुनर्जन्म मिला है. यह सबसे हल्का, सबसे लंबा और ऊर्जा कुशल है. वाहन जो जल्द ही बेस्ट के बेड़े में शामिल होगा.

Next Article

Exit mobile version