Coronavirus Latest Data: दिल्ली, महाराष्ट्र में कोरोना से 10 लोगों की मौत, एक दिन में आये इतने नये मामले

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1,767 नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गई. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शहर में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही.

By ArbindKumar Mishra | April 20, 2023 7:56 AM

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर में संक्रमण के 10,542 नये मामले सामने आये. जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,45,401 हो गई. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गयी. जबकि हजारों की संख्या में नये मामले सामने आये हैं. देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 63 हजार से पार पहुंच चुकी है.

दिल्ली में कोविड के 1,767 नये मामले, छह मरीजों की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1,767 नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गई. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शहर में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से और छह लोगों की मौत होने के बाद यहां महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1,537 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, चार मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,58,393 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,489 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,102 हो गयी है. इससे पहले, मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हुई थी. राजधानी मुंबई में बुधवार को 234 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई.

Also Read: Lockdown in India : मई में फिर लगेगा लॉकडाउन ? बढ़ते कोरोना केस के बीच जान लें इस खबर की सच्चाई

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 147 नए मामलों के सामने आने के साथ ही रोग के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 369 पहुंच गयी है जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. कोविड पीड़ित व्यक्ति की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई. इस साल प्रदेश में संक्रामक रोग से दम तोड़ने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है. सर्वाधिक 60 नए मरीज देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि नैनीताल जिले में 29, उधमसिंह नगर जिले में 24 और टिहरी जिले में आठ रोगी सामने आए हैं. इस वर्ष प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 1556 मामले सामने आए हैं.

Next Article

Exit mobile version