22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ वैक्सीनेशन का मनेगा जश्न, लाल किला पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे यह काम

100 Crore Vaccination: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 21 अक्टूबर को लाल किला पर एक गीत जारी करेंगे. कोरोना से जंग में 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने के अवसर पर ऑडियोविजुअल फिल्म भी रिलीज होगी.

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को हराने के लिए चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में गुरुवार को एक और उपलब्धि जुड़ जायेगी. वैक्सीन की डोज लगाने के मामले में भारत 100 करोड़ (100 Crore Vaccination) का आंकड़ा छूने वाला पहला देश बन जायेगा. भारत सरकार की इस उपलब्धि का जश्न ऐतिहासिक लाल किला पर मनाया जायेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) गुरुवार (21 अक्टूबर) को लाल किला (Lal Quila) पर एक गीत जारी करेंगे. साथ ही कोरोना से जंग में 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने के अवसर पर एक ऑडियोविजुअल फिल्म भी रिलीज होगी. बुधवार (20 अक्टूबर) तक देश में 99.12 करोड़ वैक्सीन की खुराग लगायी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 41,36,142 कोरोना की खुराक लगायी गयी.

बीते 24 घंटे में देश में 14,623 कोरोना के नये मामले दर्ज किये गये. संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.15 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 19,446 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जबकि देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 3,34,78,247 हो गयी है.

Also Read: कोरोना से जंग: भारत में टेस्टिंग से ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 73.06 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण

देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम (वर्तमान में 0.52 प्रतिशत) रह गये हैं, जो मार्च 2020 के बाद से न्यूनतम है. भारत में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,098, जो 229 दिनों में सबसे कम है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.34 प्रतिशत (पिछले 117 दिनों से 3 प्रतिशत से कम), दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत (पिछले 51 दिनों से 3 प्रतिशत से कम) है. अब तक कुल 59.44 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी है.

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा- देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है. इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका वैक्सीनेशन बाकी है, वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान कई ऐसे साहसिक चेहरे सामने आये हैं, जिनकी मदद से घर-घर तक वैक्सीन लगवाने संबंधित जागरूकता पहुंचाने में मदद मिली है. बता दें कि 60 साल से अधिक उम्र के 17.1 फीसदी लोगों ने टीका लगवाया है, जबकि 45 से 60 साल की उम्र के 27.1 फीसदी लोगों ने वैक्सीन लगवायी है. 18 से 44 साल की उम्र के सबसे ज्यादा 55.8 फीसदी लोगों ने कोरोना से प्रतिरक्षा देने वाला टीका लगवा लिया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें