Loading election data...

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे : बोले राहुल गांधी जो धैर्य से फ़सल का इंतज़ार करते हैं, वह खराब मौसम से नहीं डरते

100 days of farmer movement complete Rahul Gandhi who patiently waits for harvest, he is not afraid of bad weather kisan andolan news तीनों क़ानून तो वापस करने ही होंगे.'' उल्लेखनीय है कि पिछले 100 दिनों से दिल्ली के निकट के कई स्थानों पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है.

By Agency | March 5, 2021 6:08 PM
an image

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन नये केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के 100 दिन पूरा होने पर शुक्रवार को कहा कि सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बीज बोकर जो धैर्य से फ़सल का इंतज़ार करते हैं, महीनों की प्रतीक्षा व ख़राब मौसम से वे नहीं डरते हैं .

तीनों क़ानून तो वापस करने ही होंगे.” उल्लेखनीय है कि पिछले 100 दिनों से दिल्ली के निकट के कई स्थानों पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है.

दूसरी तरफ, सरकार ने तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम करार देते हुए कहा है कि इससे किसानों को लाभ होगा और अपनी उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे.

Also Read: असम में सीट बंटवारे को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया फार्मूला

राहुल गांधी लगातार किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े हैं. किसानों के पक्ष में खड़े होकर राहुल ने मोदी सरकार पर पहले भी निशाना साधा है और लगातार तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के सामने रख रही है.

Exit mobile version