किरण और गुल पनाग ने चंडीगढ लोकसभा सीट से भरा नामांकन

चंडीगढ: भाजपा उम्मीदवार किरण खेर और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार गुल पनाग ने आज चंडीगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा. निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि किरण ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना पर्चा भरा. उसके बाद गुल पनाग ने अपना पर्चा भरा.किरण के साथ उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर, भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 2:44 PM

चंडीगढ: भाजपा उम्मीदवार किरण खेर और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार गुल पनाग ने आज चंडीगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा. निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि किरण ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना पर्चा भरा. उसके बाद गुल पनाग ने अपना पर्चा भरा.किरण के साथ उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर, भाजपा के स्थानीय अध्यक्ष संजय टंडन और दो बार सांसद रह चुके सत्यपाल जैन थे. शुरुआत में स्थानीय भाजपा के कुछ वर्गों की ओर से अपनी उम्मीदवारी के विरोध का सामना कर चुकीं किरण ने कहा कि पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं हैं.

जब उनसे भाजपा के टिकट की दौड में सबसे आगे रहे पूर्व सांसद हरमोहन धवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि धवन मेरे लिए प्रचार करेंगे.’’चंडीगढ भाजपा में किरण की उम्मीदवारी को लेकर उपजी असहमति को कम करने के लिए उनके पति अनुपम खेर ने कहा कि मतभेद तो परिवार में भी हो जाते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मतभेद तो परिवार के सदस्यों के बीच भी हो जाते हैं लेकिन ये सुलझ जाते हैं.’’उन्होंने यकीन जताया कि चंडीगढ भाजपा का पूरा नेतृत्व किरण का समर्थन करेगा और उनमें यकीन जताएगा.इसी बीच, किरण के नामांकन पर गैरमौजूद रहे धवन ने अपने पत्ते नहीं खोले. उन्होंने अपना यह रुख बरकरार रखा कि अपने समर्थकों की प्रतिक्रिया के अनुरुप ही वे कोई फैसला लेंगे.

किरण के यहां से जाने के बाद आप की उम्मीदवार गुल पनाग ने अपना नामांकन भरा. गुल के साथ उनके पिता एच एस पनाग और अन्य समर्थक थे.चार बार लोकसभा में चंडीगढ का प्रतिनिधित्व कर चुके कांग्रेसी सांसद पवन बंसल और बसपा की जन्नत जहां ने पिछले मंगलवार को अपना नामांकन भरा था. चंडीगढ में 10 अप्रैल को चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version