सनी देओल पर लोगों ने बरसाये गोबर के उपले, रालोद कार्यकर्ताओं से हुई हाथापाई
बागपतः सनी देओल को भारतीय जनता पार्टी के लिए रोड शो करना भारी पड़ गया. सनी भाजपा प्रत्याशी डा. सत्यपाल सिंह के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. बागपत से शुरू होकर सनी और भाजपा प्रत्याशी का रोड शो मेरठ रोड से होता हुआ अमीनगर सराय पहुंचा इनकी गाड़ी जब कैड़वा गांव होती हुई फतेहपुर […]
बागपतः सनी देओल को भारतीय जनता पार्टी के लिए रोड शो करना भारी पड़ गया. सनी भाजपा प्रत्याशी डा. सत्यपाल सिंह के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. बागपत से शुरू होकर सनी और भाजपा प्रत्याशी का रोड शो मेरठ रोड से होता हुआ अमीनगर सराय पहुंचा इनकी गाड़ी जब कैड़वा गांव होती हुई फतेहपुर पुट्ठी गांव से गुजर रही तो वहां पहले से सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ हाथों में रालोद के झंडा लेकर काफिले का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने सनी और भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह को काले झंडे दिखाये और जमकर नारेबाजी की.
भीड़ का आक्रोश इतना बढ़ गया कि, एक व्यक्ति ने सनी देओल का हाथ कसकर पकड़ लिया. सनी ने युवक को मुक्का दिखाया और अपना हाथ एक झटके में छुड़ा लिया. साथ चल रही सिक्योरिटी ने भीड़ को कंट्रोल किया और सनी की कार को आगे निकलवाया. कार जाती देख लोगों ने छतों से गोबर के उपले बरसाने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं काफिले पर पथराव भी किया गया. लेकिन इन सब के बीच सनी देओल सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. इस तरह की प्रतिक्रिया सनी को कई जगह देखने को मिली. इस पूरी घटना पर रालोद के जिलाअध्यक्ष अनिल जैन बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता इस तरह का विरोध नहीं कर सकते. रालोद का झंडा कोई भी लहरा सकता है.