पिछले पांच साल में सिब्बल की संपत्ति में तीन गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी

नयी दिल्लीः टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल की संपत्ति पिछले पांच सालों में तीन गुना बढ़ी है. सिब्बल की संपत्ति में लगातार वृद्धि हुई है. अगर पिछले दस सालों के आकड़ों पर नजर डालें, तो सिब्बल की संपत्ति में सात गुना से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई. कपिल सिब्बल निवेश में काफी यकीन रखते है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 4:39 PM

नयी दिल्लीः टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल की संपत्ति पिछले पांच सालों में तीन गुना बढ़ी है. सिब्बल की संपत्ति में लगातार वृद्धि हुई है. अगर पिछले दस सालों के आकड़ों पर नजर डालें, तो सिब्बल की संपत्ति में सात गुना से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई.

कपिल सिब्बल निवेश में काफी यकीन रखते है और उनके ज्यादातर निवेश शेयर और म्यूचुअल फंड में रहे हैं. शेयर बाजार व म्यूचुअल फंड में 5.82 करोड़ का निवेश है. इसके अलावा सिब्बल के पास गुड़गांव, फरीदाबाद, लुधियाना और चंडीगढ़, पटना जैसे कई शहरों में भूमि व प्लॉट है. सिब्बल ने इसके अलावा कई नयी प्रॉपटी खरीदने के लिए एडंवास दे रखा है.

बैंक अकाउंट की बात करें तो सिब्बल के आधे दर्जन से अधिक बैंक में 11 अकाउंट है. जिनमें लगभग डेढ़ करोड़ रुपये जमा है. कपिल सिब्बल चांदनी चौक से चुनाव लड़ रहे है और उन्हें इस बार भी अपनी जीत का पूरा भरोसा है. सिब्बल को टक्कर देने के लिए भाजपा से हर्षवर्धन आम आदमी पार्टी से आशुतोष चुनाव लड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version