24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की जीत पर JNU में जश्न के दौरान छात्रों में हाथापार्इ, इरानी स्टुडेंट ने पुलिस में दर्ज करायी शिकायत

नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ कर रहे ईरान के एक छात्र ने कथित हाथापाई को लेकर 10 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक सदस्य ने दावा किया है कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जीत का जश्न मनाने की वजह […]

नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ कर रहे ईरान के एक छात्र ने कथित हाथापाई को लेकर 10 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक सदस्य ने दावा किया है कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जीत का जश्न मनाने की वजह से उसके साथ हाथापाई हुई है. छात्र ने छात्रावास के वरिष्ठ वार्डन और चीफ प्रॉक्टर के पास दर्ज कराई शिकायत में दावा किया है कि दामोदर छात्रावास के डी ब्लॉक में रहनेवाला विनय बालकनी में पटाखे फोड़ रहा था और जब गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह बहस करने लगा.

इस खबर को पढ़ियेः लापता जेएनयू छात्र नजीब पर दिल्ली पुलिस का नया बयान, कहा – आईएस में शामिल होने का कोई सबूत नहीं

छात्र अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहता है. उसने आरोप लगाया कि इस दौरान जब मैं वहां इस घटना को देख रहा था, तभी उनमें से एक ने मुझे धक्का दिया और विनय ने मेरे नाक पर मुक्का मारा. यह कम से कम 10 लोगों का समूह था, जिसमें विनय और अन्य छात्र सौरभ शर्मा भी शामिल था. छात्र ने कहा कि समूह के सभी लोगों ने शराब पी रखी थी. छात्र ने आरोप लगाया है कि संबंधित छात्र के खराब व्यवहार की कई शिकायते हैं. उसने प्रशासन से उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईरानी नागरिक छात्र ने वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, एबीवीपी के सदस्य सौरभ शर्मा का दावा है कि वह रविवार को पाकिस्तान के विरुद्ध क्रिकेट मैच में भारत की जीत का जश्न मना रहा था, तभी कुछ छात्रों ने उसके साथ हाथापाई की. छात्र का कहना है कि ये छात्र भारत की जीत से खुश नहीं थे. हो सकता है कि इन छात्रों में विदेशी नागरिक भी हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें