ओड़िशा के कंधमाल में नक्सली हमला, SOG जवान शहीद, 10 जवान घायल

कंधमालः ओड़िशा के कंधमाल जिले के खामनखोल इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने हमला कर दिया. इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया और 10 जवान घायल हो गये. खबर है कि एसओजी जवानों का काफिला नक्सलरोधी अभियान के बाद अपने कैंप की ओर लौट रहा था. इसी दौरान खामनखोल इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 1:24 PM

कंधमालः ओड़िशा के कंधमाल जिले के खामनखोल इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने हमला कर दिया. इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया और 10 जवान घायल हो गये.

खबर है कि एसओजी जवानों का काफिला नक्सलरोधी अभियान के बाद अपने कैंप की ओर लौट रहा था. इसी दौरान खामनखोल इलाके में नक्सलियों ने उस पर हमला कर दिया.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला , 25 जवान शहीद

ज्ञात हो कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ओड़िशा में एक विशेष अर्धसैनिक इकाई है, जो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने में माहिर है.

गौरतलब है कि इससे पहले 300 से ज्यादा नक्सलियों ने अप्रैल में छत्तीसगढ़ के सुकमा में घात लगा कर सुकमा के बुरकापाल-चिंतागुफा इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version