नयी दिल्ली : पुडुचेरी में दिल्ली जैसे हालात बनते जा रहे हैं. यहां उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच वैसे ही तनाव की स्थिति बन रहे हैं, जैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के एलजी के साथ हैं. खबर है कि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की सरकार विधानसभा में बाकायदा रिजोल्यूशन लाने की तैयारी कर रही है.
पुडुचेरी नगर निगम के आयुक्त आर चंद्रशेखरन के तबादले पर कांग्रेस शासित प्रदेश पुडुचेरी में उपराज्यपाल किरण बेदी और विधानसभा अध्यक्ष वी वैतिलिंगम के बीच क्षेत्राधिकार का विवाद बढ़ गया है. विवाद में नया मोड़ तब आया, जब सीएम ने केंद्र से एलजी को वापस बुलाने का अनुरोध कर दिया. इसके बाद किरण बेदी के सचिव को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने समन जारी किया.
Who tells Hble CM what d mandated responsibilities of a Lt Gov/Administrator r?
Puducherry Med-students+r fighting exploitation/injustice pic.twitter.com/goRogFEbDb— Kiran Bedi (@thekiranbedi) June 5, 2017
सीएम ने एलजी के खिलाफ एक प्रस्ताव को पारित करने के लिए पार्टी की बैठक बुलायी. प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी को वापस बुलाये. सीएम नारायणसामी ने किरण बेदी पर आरोप लगाया कि किरण बेदी पुडुचेरी सरकार की गुप्त जानकारियां ट्विटर पर शेयर करती हैं.
नारायणसामी ने बेदी पर आरोप लगाया कि वह पुलिसवालों के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करती हैं. उन्होंने कहा कि किरण बेदी उपराज्यपाल पद के योग्य नहीं हैं. वह राज्य सरकार के विकास कार्यों में भी बाधा डाल रही हैं. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार विधानसभा में प्रस्ताव लाकर उपराज्यपाल को बदलने का कदम उठायेगी.
The Tide of NEET will Turn by God's Will.
No one can come in God's Way.
God's Justice is for Weak and NEET(D)Y..— Kiran Bedi (@thekiranbedi) June 5, 2017
ज्ञात हो कि पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश है. वर्ष 2016 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-डीएमके गंठबंधन ने 30 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया था. वी नारायणसामी को सीएम बनाया गया था. किरण बेदी ने 22 मई, 2016 को पुडुचेरी की राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था.
Compelled to recall my tweet sent on Jan 10th 2017.
Below given are my responsibilities as an Administrator/ LG.
Am here to do my duty.. https://t.co/uSsI3FnxwE— Kiran Bedi (@thekiranbedi) June 5, 2017
अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर किरण बेदी ने अपने कामों का लेखा-जोखा जनता के बीच रखते हुए इस पर जनता से संवाद किया. इस अनूठी पहल के माध्यम से उन्होंने राजनिवास के कामकाज पर जनता की राय भी ली.