भोपाल में लिखी थी खुशवंत ने ट्रेन टू पाकिस्तान
भोपाल: विख्यात पत्रकार, लेखक एवं स्तंभकार खुशवंत सिंह ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ की रचना यहां भोपाल की बडी झील किनारे रहकर की थी.इस रचना को लेकर जब मार्च 2002 में राज्य शासन के जनसंपर्क संचालनालय में अतिरिक्त संचालक लाजपत आहूजा ने एक लेख लिखा और उसकी प्रतिलिपि खुशवंत सिंह को भेजी, तो […]
भोपाल: विख्यात पत्रकार, लेखक एवं स्तंभकार खुशवंत सिंह ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ की रचना यहां भोपाल की बडी झील किनारे रहकर की थी.इस रचना को लेकर जब मार्च 2002 में राज्य शासन के जनसंपर्क संचालनालय में अतिरिक्त संचालक लाजपत आहूजा ने एक लेख लिखा और उसकी प्रतिलिपि खुशवंत सिंह को भेजी, तो उन्होंने एक पत्र लिखकर उनसे भोपाल के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया था.
आहूजा ने आज यहां बातचीत में कहा कि भोपाल की बडी झील किनारे रहकर लिखी गई उनकी (खुशवंत) पुस्तक के बारे में प्रकाशित लेख जब खुशवंत सिंह ने पढा तो वह काफी प्रसन्न हुए और उन्हें लिखे पत्र में इसके लिए अभार प्रकट किया एवं भोपाल के प्रति अपने लगाव की खुलकर अभिव्यक्ति की.देश के विभाजन पर आधारित अपनी यह पुस्तक खुशवंत सिंह ने दिल्ली स्थित भारतीय उच्च आयोग में जनसंपर्क अधिकारी के पद से इस्तीफा देने के बाद यहां रहकर लिखी थी.खुशवंत सिंह का कल दिल्ली में 99 साल की उम्र में निधन हो गया है.