11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रणय रॉय के घर CBI छापे पर केजरीवाल ने कहा, सत्ता विरोधी आवाज को दबाना चाहती है मोदी सरकार

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के आवास और तीन अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों में सीबीआई की ओर से आज ली गयी तलाशी की निंदा की है और इसे ‘स्वतंत्र एवं सत्ता-विरोधी आवाजों को बंद कर देने’ का प्रयास बताया है. सीबीआई ने आज एक निजी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के आवास और तीन अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों में सीबीआई की ओर से आज ली गयी तलाशी की निंदा की है और इसे ‘स्वतंत्र एवं सत्ता-विरोधी आवाजों को बंद कर देने’ का प्रयास बताया है.

सीबीआई ने आज एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप के आधार पर आज रॉय के आवास और तीन अन्य स्थानों पर तलाशी ली. एनडीटीवी ने इसे ‘पुराने झूठे आरोपों’ के आधार पर की गयी ‘प्रतिशोध की कार्रवाई’ करार दिया.

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘हम डॉ रॉय और एनडीटीवी समूह पर की गयी छापेमारी की कड़ी निंदा करते हैं. यह स्वतंत्र और सत्ता विरोधी आवाजों को बंद कर देने की कोशिश है.’ एनडीटीवी ने एक बयान में कहा, ‘आज सुबह सीबीआई ने पुराने अंतहीन झूठे आरोपों के आधार पर एनडीटीवी एवं उसके प्रमोटरों के संगठित उत्पीड़न को और अधिक बढ़ा दिया.’ बयान में कहा गया कि एनडीटीवी और उसके प्रमोटर विभिन्न एजेंसियों की ओर से की जा रही इस बदले की कार्रवाई के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे.

इसमें कहा गया, ‘हम भारत में लोकतंत्र और बोलने की स्वतंत्रता को बुरी तरह से कमजोर कर देने के इन प्रयासों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे. भारत के संस्थानों और भारत जिन चीजों के लिए खडा है, उन्हें बर्बाद करने की कोशिश करने वालों के लिए हम एक संदेश देना चाहते हैं- हम अपने देश के लिए लड़ेंगे और इन ताकतों पर जीत हासिल करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें