आज से माओवादियों का जनपितूरी सप्ताह, 13 जून तक दंतेवाड़ा में नहीं चलेगी ट्रेन
दंतेवाड़ा : आज से माओवादियों के जनपितूरी सप्ताह के आह्वान के चलते ईस्टकोस्ट रेलवे ने बस्तर इलाके में चलने वाली एक मात्र पैसेंजर ट्रेन को किरंदुल सेक्शन के लिए आगामी आदेश तक रद्द कर दिया है. दंतेवाड़ा इलाके में चलने वाली यह इकलौती यात्री ट्रेन है. अब यह ट्रेन जगदलपुर से विशाखापट्नम के बीच चलायी […]
दंतेवाड़ा : आज से माओवादियों के जनपितूरी सप्ताह के आह्वान के चलते ईस्टकोस्ट रेलवे ने बस्तर इलाके में चलने वाली एक मात्र पैसेंजर ट्रेन को किरंदुल सेक्शन के लिए आगामी आदेश तक रद्द कर दिया है. दंतेवाड़ा इलाके में चलने वाली यह इकलौती यात्री ट्रेन है. अब यह ट्रेन जगदलपुर से विशाखापट्नम के बीच चलायी जायेगी. माना जा रहा है, कि करीब 13 जून तक यह ट्रेन दंतेवाड़ा इलाके में नहीं चलेगी, साथ ही माल गाड़ियों का परिचालन भी रात के वक्तनहीं किया जायेगा.