कांग्रेस ने अपनी पांचवीं सूची जारी की

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी पांचवी सूची जारी कर दी. पार्टी ने बिहार के वाल्मीकि नगर में पूर्णमासी राम और गोपालगंज में डा ज्योति को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार महाराष्ट्र के यवतमाल वाशिम से शिवाजीराव मोघे को उम्मीदवार बनाया गया है. पंजाब में अमृतसर से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 11:11 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी पांचवी सूची जारी कर दी. पार्टी ने बिहार के वाल्मीकि नगर में पूर्णमासी राम और गोपालगंज में डा ज्योति को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार महाराष्ट्र के यवतमाल वाशिम से शिवाजीराव मोघे को उम्मीदवार बनाया गया है.

पंजाब में अमृतसर से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, आनंदपुर साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. पश्चिम बंगाल से बालूरघाट से प्रो. ओमप्रकाश मिश्र, बनगांव (सुरक्षित) से इला मंडल, बैरकपुर से सम्राट तोपेदार, दमदम से धनंजय मोइतरा, बशीरहाट से काजी अब्दुल रहीम, मथुरापुर (सुरक्षित) से मनोरंजन हलधर, जाधवपुर से समीर आइच, कोलकाता दक्षिण से माला राय, हावडा से मनोज कुमार पांडे, श्रीरामपुर से अब्दुल मन्नन, आरामबाग (सुरक्षित) से शंभुनाथ मलिक, तुमलुक से अनवर अली, कांठी से कुणाल बनर्जी, घंटाल से डा मानस भूइयां, झारग्राम (अनुसूचित जनजाति) से अनिता हंसदा, मेदनीपुर से डा विमल राज, बांकुडा से नील महादेव गुप्ता, बिष्णुपुर (सुरक्षित) से नारायण चंद्र खान, बर्धमान पूर्व (सुरक्षित) से चंदना माझी, आसनसोल से इंद्राणी मिश्र, बोलपुर :सुरक्षित: से तपन कुमार साहा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

Next Article

Exit mobile version