दिल्ली लोकसभा : हर्षवर्धन, माकन, लेखी और संदीप दीक्षित ने नामांकन दाखिल किए
नयी दिल्ली: हर्षवर्धन, अजय माकन, मीनाक्षी लेखी, संदीप दीक्षित, आशुतोष और राखी बिडला सहित भाजपा, कांग्रेस और आप के कई नेताओं ने दिल्ली में 10 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज नामांकन दाखिल किए. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि आज 91 लोगों ने पर्चा भरा इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने […]
नयी दिल्ली: हर्षवर्धन, अजय माकन, मीनाक्षी लेखी, संदीप दीक्षित, आशुतोष और राखी बिडला सहित भाजपा, कांग्रेस और आप के कई नेताओं ने दिल्ली में 10 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज नामांकन दाखिल किए.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि आज 91 लोगों ने पर्चा भरा इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 135 हो गयी है. आज नई दिल्ली सीट से 18, पश्चिमी दिल्ली से 17, चांदनी चौक से 14 और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से 13 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा. पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली सीटों से 11-11 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र भरा.
दिल्ली में नामांकन की अंतिम तिथ 22 मार्च है, नामांकनपत्र की छंटनी 24 मार्च को होगी और 26 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. सबसे ज्यादा नामांकन नई दिल्ली सीट से दाखिल हुए हैं.दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष हर्षवर्धन ने आज चांदनी चौक लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा. इस सीट से कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और आप ने आशुतोष को अपना प्रत्याशी बनाया है.
जीत पर यकीन जताते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर है और इन चुनावों में पार्टी राजधानी सहित पूरे देश में अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मुङो गर्व है कि नरेन्द्र मोदी और भाजपा आला कमान ने मुझे चांदनी चौक से उम्मीदवार बनाया है. मेरे लिए यह क्षेत्र बहुत खास है क्योंकि मेरा जन्म यहां हुआ और मैंने अपने जीवन के 15 साल यहीं गुजरे हैं.’’ आशुतोष आज बडी संख्या में आप समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. यहां 2004 के लोकसभा चुनाव में सिब्बल ने भाजपा प्रत्याशी समृति ईरानी को हरा कर जीत हासिल की थी. 2009 में उन्होंने भाजपा के विजेन्द्र गुप्ता को हराया था.