‘‘सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित है’’ शिवसेना के साथ गठबंधन : मुंडे
मुंबई: भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने के शिवसेना के फैसले के महत्व को कम करते हुए आज कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित है. उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने के संबंध में […]
मुंबई: भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने के शिवसेना के फैसले के महत्व को कम करते हुए आज कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित है.
उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने के संबंध में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बयान के बारे में पूछने पर भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा, ‘‘हमारा गठबंधन सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित है. महाराष्ट्र के बाहर शिवसेना-भाजपा का कोई गठबंधन नहीं है.’’ मुंडे ने रेखांकित किया कि शिवसेना ने नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह के खिलाफ नहीं लडने की घोषणा की है और इस संबंध में दोनों दलों के बीच कोई भ्रम नहीं है.