12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीफ पर मचा घमासान, मेघालय भाजपा के एक और नेता का इस्तीफा

तुरा (मेघालय) : गोहत्या और बीफ खाने को लेकर जारी विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से काटने के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर बैन लगाने का न सिर्फ विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं, बल्कि भाजपा में भी मामले को लेकर कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार पशुओं […]

तुरा (मेघालय) : गोहत्या और बीफ खाने को लेकर जारी विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से काटने के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर बैन लगाने का न सिर्फ विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं, बल्कि भाजपा में भी मामले को लेकर कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार पशुओं को काटने के लिए बाजार में बेचने पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध को लेकर मेघालय के नॉर्थ गारो हिल्स जिले के भाजपा अध्यक्ष बाचू मराक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

बीफ बैन से पोल्ट्री सेक्टर की बल्ले-बल्ले

बाचू का इस्तीफा उस वक्त हुआ है जब चार सप्ताह पहले वेस्ट गारो हिल्स के भाजपा जिला अध्यक्ष बर्नार्डर मराक ने इसी मुद्दे पर पार्टी छोड दी थी. बीती रात भाजपा से इस्तीफा देने के बाद बाचू ने कहा, ‘‘मैं गारो के लोगों की भावनाओं को लेकर समझौता नहीं कर सकता. एक गारो के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने समुदाय के हित की रक्षा करुं. बीफ खाना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है. हम पर भाजपा की गैरकानूनी विचारधारा थोपना स्वीकार नहीं है.’ उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह को अपना दस्तीफा सौंपा.

बीफ विवाद पर बोले श्री श्री रविशंकर – भोजन चुनने की आजादी हो, पर…

हाल ही में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर बाचू ने गारो हिल्स में ‘बिची’ (चावल की बीयर) और बीफ पार्टी का प्रस्ताव दिया था जिसको लेकर पार्टी के नेतृत्व ने आलोचना की थी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने बाचू के खिलाफ कडी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

बाद में बाचू ने फेसबुक पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘मेरी परंपरा और संस्कृति मेरी पहली प्राथमिकता है और पार्टी सबसे बाद में है. हर बार बीफ ही मुद्दा क्यों, सूअर, मुर्गे-मुर्गियां, बकरी और दूसरे पशु मुद्दा क्यों नहीं हैं.’ भाजपा से पहले ही इस्तीफा दे चुके बर्नार्ड मराक 10 जून को तुरा के ईडेन बारी में बीफ पार्टी का आयोजन करेंगे और बाचू के इसमें शामिल होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें