नयी दिल्ली : कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि वहां के एक गांव में 21 साल की लड़की को उसके परिजनों ने कथित तौर पर इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि लड़की ने एक दलित के साथ छिपकर शादी रचाई थी और गर्भवती अवस्था में वो घर लौटी थी.
बताया जा रहा है कि कर्नाटक का एक गांव गुंडाकनला की रहने वाली बानू बेगम को गांव के ही एक दलित युवक सायाबन्ना शरणप्पा कोन्नुर के साथ प्यार हो गया था. दोनों ने छिपकर शादी भी कर ली, लेकिन इस शादी से लड़का-लड़की के परिजन खुश नहीं थे. लड़की के परिजनों ने दलित युवक के खिलाफ पुलिस में प्राथतिकि भी दर्ज कराया यह कहते हुए कि युवक ने बहला-फुसला कर घर से भगाया और शादी कर ली. बताया जा रहा है कि मुस्लिम लड़की के साथ शादी करने पर युवकी की भी घर पर पिटाई हुई थी.