क्रिकेट मैच में हार के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने श्रीनगर NIT की वेबसाइट को किया हैक, लिखा-गो मोदी गो

जम्मूः चैंपियंस ट्राॅफी क्रिकेट मैच में बीते दिनों भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) की वेबसाइट को हैक कर लिया. संस्थान की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों के एक समूह पाक साइबर स्कलज ने हैक किया था. बताया यह भी जा रहा है कि अप्रैल, 2016 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 1:39 PM

जम्मूः चैंपियंस ट्राॅफी क्रिकेट मैच में बीते दिनों भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) की वेबसाइट को हैक कर लिया. संस्थान की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों के एक समूह पाक साइबर स्कलज ने हैक किया था. बताया यह भी जा रहा है कि अप्रैल, 2016 में भी भारत-पाक के बीच एक क्रिकेट मैच को लेकर NIT श्रीनगर में स्थानीय और बाहरी छात्रों के बीच हिंसा हुई थी और संस्थान को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा था. सूत्रों का कहना है कि इस वेबसाइट को सोमवार को करीब तीन बजे के बाद हैक कर लिया गया था. पाकिस्तानी हैकरों ने इस संस्थान की वेबसाइट हैक करने के बाद उस पर गो मोदी गो लिख दिया था.

इस खबर को भी पढ़ेंः भारतीय हैकरों ने पाकिस्तानियों पर किया पलटवार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी समेत 500 से अधिक वेबसाइटों को किया हैक

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, संस्थान की वेबसाइट पर इसके आगे लिखा हुआ था कि आपको पता है कि आपको हैक क्यों किया गया है? कश्मीर को आजाद करो. आजादी हमारा लक्ष्य है. हैकरों ने कश्मीर में सेना के राज का दवा करते हुए लिखा है कि कश्मीर सिर्फ शैतानी हिंदुस्तान फौज से आजादी चाहता है. बच्चों का कत्ल बंद करो, महिलाओं से दुष्कर्म बंद हो, मर्दाें को कैद करना बंद होना चाहिए. कश्मीर भारतीय फौज द्वारा रोजाना सैंकड़ों की तादाद में कश्मीरियों पर अत्याचार किये जाते हैं और कश्मीर में हर तीसरी मौत एक बच्चे की होती है. हम जंग नहीं चाहते, आप अपनी बंदूकें और फौज वहीं वापस ले जाओ जहां से आप कश्मीर आये हो.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, NIT के एक छात्र ने कहा कि हम उस समय हैरान हो गये, जब हमारे संस्थान की वेबसाइट अचानक ही हैक हो गयी. हमें वेबसाइट पर हरे रंग में अंग्रेजी भाषा में लिखे हुए आपत्तिजनक संदेश नजर आने लगे. हमें लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में हार से पाकिस्तानी हताश हो गये हैं और इसीलिए हमारे संस्थान की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version