नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने लोकसभा के लिए छह राज्यों के 30 उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की. पार्टी ने असम और महाराष्ट्र के लिए दो-दो, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ के लिए तीन-तीन, ओडि़शा और केरल के लिए एक-एक, कर्नाटक के लिए 15 प्रत्याशी घोषित किये हैं.
सूची के साथ कुल 317 उम्मीदवार घोषित हो गये हैं. हासन सीट पर पार्टी ने संतोष मोहन गौड़ा को उतारा है. फिलहाल इसका प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री और एचडी देवगौड़ा कर रहे हैं. बेल्लारी से शिवकुमार गिरियप्पा को उतारा है. सरस्वती नंदा का ओडि़शा के बोलांगीर में कलिकेश सिंह देव से मुकाबला होगा.
* बनारस रैली के लिए लगेंगे 1100 रुपये : केजरीवाल 25 मार्च को बनारस में रैली करेंगे, जहां वह मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं. रैली में कार्यकर्ताओं से 1100 रुपये का शुल्क लिया जायेगा. 1100 रुपये में बनारस आने-जाने का स्लीपर क्लास का टिकट और रहने-खाने का इंतजाम शामिल होगा. वहीं आप ने टिकट के लिए पैसे मांगने की शिकायतों पर जिला स्तर के दो नेताओं को निकाल दिया है.