बादल का दावा, भाजपा की सरकार बनी, तो जेटली होंगे उप- प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को एक रैली में कुछ ऐसा कह दिया है, जो भाजपा को शायद रास नहीं आया. बादल ने भाजपा नेता अरुण जेटली को भावी उप-प्रधानमंत्री बताया है. खबर टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिल रही है. इस खबर के बाद एक बार फिर […]
नयी दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को एक रैली में कुछ ऐसा कह दिया है, जो भाजपा को शायद रास नहीं आया. बादल ने भाजपा नेता अरुण जेटली को भावी उप-प्रधानमंत्री बताया है. खबर टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिल रही है. इस खबर के बाद एक बार फिर भाजपा में नाराजगी का दौर शुरू हो सकती है.
पंजाब के अटारी में शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण जेटली की पहली रैली थी. मंच से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जनता के सामने अरुण जेटली का परिचय भावी उप-प्रधानमंत्री के रूप में करवाया. बादल ने कहा, ‘अगर आपने इन्हें जिताकर सत्ता में लाएंगे तो यह उप-प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री बन सकते हैं.
प्रकाश सिंह के इस बयान से भाजपा में चर्चा तेज होने की संभावना है. यह तय है कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है तो जेटली को कोई बड़ी जिम्मेदारी जरूर मिल सकता है. गौरतलब हो कि पंजाब के अमृतसर सीट से अरुण जेटली को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है.