उड़नखटोले से बर्फानी बाबा की गुफा तक पहुंचना होगा आसान, श्रार्इन बोर्ड ने तैयारियां की पूरी

श्रीनगर: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र बर्फानी बाबा गुफा मंदिर की सालाना यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी तौर तरीकों को अंतिम रूप दे दिया है. एसएसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमंग नरुला ने राज्यपाल एनएन वोहरा को यह जानकारी दी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:01 AM

श्रीनगर: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र बर्फानी बाबा गुफा मंदिर की सालाना यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी तौर तरीकों को अंतिम रूप दे दिया है. एसएसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमंग नरुला ने राज्यपाल एनएन वोहरा को यह जानकारी दी, जो बोर्ड के प्रमुख भी हैं. राज्यपाल को हितधारकों की हुई एक बैठक के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा के संबंध में किये गये उपायों की जानकारी दी गयी.

नरुला ने कहा कि श्रद्धालुओं को अधिकृत हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों या उनके अधिकृत एजेंटों से ही टिकट खरीदने और ऐसे तत्वों के जाल में ना फंसने की सलाह दी गयी है, जो उन्हें नकली टिकट खरीदने के लिए गुमराह कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि टिकट जारी करने के लिए हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों द्वारा अधिकृत एजेंटों के ब्यौरे एसएएसबी की वेबसाइट पर हेली-ऑपरेटर्स लिंक पर उपलब्ध हैं. वोहरा ने नरुला को अधिकृत एजेंटों के कामकाज की करीब से निगरानी करने और उनके खिलाफ दायर शिकायत की जांच में दोषी पाये जाने के बाद तत्काल उनका पंजीकरण रद्द करने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version