नयी दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में पिछले दिनों मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक महिला के साथ हुर्इ गैंगरेप की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुर्इ है. बीते मर्इ महीने के आखिरी दिनों में गुड़गांव के दुर्दांत अपराधियों ने मानवता को शर्मसार कर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद महिला की नवजात बेटी की हत्या कर दी थी. रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना के बाद महिला नवजात बेटी के शव को लेकर इंसाफ पाने के लिए मेट्रो में दर-दर भटकती रही, मगर आज तक उसे इंसाफ नहीं मिल पाया है. आलम यह कि गुड़गांव पुलिस अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाली पुलिस को पकड़ भी नहीं पायी है. अब जबकि महिला के साथ हुर्इ घटना की खबर जंगल की आग की तरह मीडिया में फैल गयी है, तब पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों के स्केच जारी किया है.
इस खबर को भी पढ़ियेः मानवता शर्मसार : नवजात को ऑटो से बाहर फेंका, फिर दरिंदों ने मां की लूटी अस्मत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुड़गांव पुलिस के लिए चुनौती बने इस केस की जांच में जुटी पुलिस ने अब तक करीब 50 ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों से पूछताछ की है और कुछ धर-पकड़ भी की गयी है. पुलिस की आेर से कहा जा रहा है कि इस घटना से संबंधित अपराधियों को गिरफ्त में लेने के लिए स्थानीय पुलिस की आेर से विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया गया है. अब इस केस में तीनों आरोपियों के स्केच जारी किये हैं और जनता से किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना देने की अपील की गयी है.
गौरतलब है कि 29 मई की इस घटना में गुड़गांव में एक ऑटो ड्राइवर और उसके साथियों ने न सिर्फ एक महिला के साथ गैंगरेप किया, बल्कि महिला की 9 महीने की बच्ची की भी हत्या कर दी. वारदात के बाद महिला बेटी का शव लेकर मेट्रो से दिल्ली आयी और फिर शव लेकर मेट्रो से ही दिल्ली से वापस गुड़गांव गयी. इस मामले में आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि गुड़गांव के पास मानेसर में इस महिला के साथ जो हुआ, वो किसी हैवानियत से कम नहीं है. महिला के मुताबिक, 29 मई को एक ऑटो ड्राइवर और उसके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप किया और उससे पहले उसकी 9 महीने की बेटी की मुंह दबाकर हत्या कर दी और उसे ऑटो से फेंक दिया.
महिला का कहना है कि 29 मई को उसके पति का कुछ पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था. पड़ोसियों के डर से वह रात करीब 12 बजे अपनी मां के पास जाने के लिए निकल पड़ी. महिला जिस ऑटो में बैठी, उसका ड्राइवर और उसके दो साथी महिला से बदसलूकी करने लगे. विरोध करने पर महिला की 9 महीने की बच्ची की हत्या कर दी गयी. उसके बाद एक सुनसान जगह पर ले जाकर महिला से गैंगरेप किया गया और करीब पांच घंटे तक महिला को अगवा कर रखा गया. हालांकि, महिला ने पुलिस को गैंगरेप की शिकायत 3 जून को की. पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पायी है और न ही वह ऑटो बरामद हुआ है, जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया.