मलयेशिया के साथ होगा करार, रांची समेत 20 स्टेशनों पर बनेंगे मल्टीप्लेक्स
नयी दिल्ली: रांची, बीकानेर समेत देश के 20 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा. स्टेशन परिसर में मल्टीप्लेक्स और होटल खुलेंगे. इसके लिए रेलवे जल्द ही मलयेशिया की सरकार के साथ करार करेगी. दरअसल, रेल मंत्रालय देश के टियर टू शहरों के इन स्टेशनों में एक लाख करोड़ रुपये का पीपीपी मॉडल पर निवेश करने का […]
नयी दिल्ली: रांची, बीकानेर समेत देश के 20 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा. स्टेशन परिसर में मल्टीप्लेक्स और होटल खुलेंगे. इसके लिए रेलवे जल्द ही मलयेशिया की सरकार के साथ करार करेगी. दरअसल, रेल मंत्रालय देश के टियर टू शहरों के इन स्टेशनों में एक लाख करोड़ रुपये का पीपीपी मॉडल पर निवेश करने का प्लान कर रहा है.
इसका मकसद इन स्टेशनों पर उपलब्ध भूमि का बेहतर इस्तेमाल करना है. साथ ही स्टेशनों को आधुनिक बनाने के साथ आसपास के क्षेत्रों को विकसित स्टेशनों के कायाकल्प के काम की शुरुआत के लिए हावड़ा स्टेशन, मुंबई और चेन्नई सेंट्रल को चुना गया है. भोपाल स्टेशन को पहले ही एक डेवलपर को दिया जा चुका है. मलयेशिया के अफसरों के साथ हाल ही में एक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने योजना में काफी रुचि दिखायी है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही योजना पर काम शुरू होगा.
सुविधाएं : स्टेशनों में उपलब्ध स्थानों पर होटल, रेस्त्रां, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल व कार्यालय परिसर आदि विकसित किये जायेंगे.
शर्त: डेवलपर को 45 साल के लिए स्टेशन की जमीन का वाणिज्यिक इस्तेमाल करने का अधिकार मिलेगा. मालिकाना हक रेलवे के पास ही रहेगा.
कौन से स्टेशन : रांची, पुणे, थाणे, विशाखापत्तनम, कामाख्या, जम्मू तवी, उदयपुर शहर, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, कोझीकोड़, यशवंतपुर, बेंगलुरु कैंट, भोपाल, बांद्रा टर्मिनस, बोरिवली व इंदौर स्टेशन का पहले चरण में आधुनिकीकरण किया जायेगा.