मंगल ग्रह पर फंसे लोगों की मदद करेगा ”इंडियन एंबेसी”, पढें सुषमा स्वराज का ट्वीट
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और लोगों की मदद करती हैं. लेकिन कई मौके ऐसे भी आते हैं जब लोग उनसे नामुमकिन सी ख्वाहिश उनके समक्ष रखते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ गुरुवार सुबह, जब एक व्यक्ति ने अपने ट्वीट में सुषमा स्वराज को टैग करते […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और लोगों की मदद करती हैं. लेकिन कई मौके ऐसे भी आते हैं जब लोग उनसे नामुमकिन सी ख्वाहिश उनके समक्ष रखते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ गुरुवार सुबह, जब एक व्यक्ति ने अपने ट्वीट में सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा कि मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले जो मंगलयान के द्वारा खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेजेंगी.
पाकिस्तानी ने लगायी गुहार तो मदद के लिए आगे आयीं सुषमा स्वराज
Even if you are stuck on the Mars, Indian Embassy there will help you. https://t.co/Smg1oXKZXD
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 8, 2017
उसके इस ट्वीट पर सुषमा ने चुटकी ली और ट्वीट का जवाब शानदार तरीके से दिया, उन्होंने लिखा कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाओगे, तो भी भारतीय उच्चायोग वहां पर आपकी मदद करेगा. गौर हो कि सुषमा स्वराज लगातार ट्विटर के माध्यम से लोगों की मदद करती रहती हैं. अभी हाल ही में उनकी पहल के बाद ही भारत की बेटी उज्मा को पाकिस्तान से भारत लाया गया.