भोपाल : मध्य प्रदेश की गिनती भले ही शांत राज्यों में होती हो, लेकिन यहां की पुलिस गोली चलाने में देशभर में पहले नंबर पर और लाठी भांजने में देशभर में तीसरे नंबर पर है. यहां कि पुलिस उपद्रवियों को शांत करने के लिए तत्काल ही लाठी चलाने लगती है. अगर लाठी से बात ना बने तो वह गोली भी चलाने से गुरेज नहीं करती है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के बड़े अफसर अपने जवानों को लाठी चलाने की खुली छूट दे रहे हैं. वे कह रहे हैं किसी भी प्रकार के उपद्रव पर जमकर लाठियां चलाओ. तब तक मारते रहो, जबतक भीड़ तितर-बितर ना हो जाए. उनका तर्क यह है कि हम कम लोगों के साथ ही मोर्चे पर रहते हैं, ऐसे में अगर कमांडर आदेश दे तो मारते रहो. जितना मार सकते हो मारो.
अभी पिछले दिनों की किसानों के प्रदर्शन पर गोलीबारी में किसानों की मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. ऐसे में यह वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है. हालांकि प्रभात खबर डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
2016 में नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की जारी रिपोर्ट पर नजर डाले तो मध्य प्रदेश पुलिस गोलियां चलाने में पहले नंबर पर है, जबकि लाठी भांजने में यहां की पुलिस तीसरे नंबर पर है. लाठी चलाने में पहले नंबर पर जम्मू कश्मीर और दूसरे नंबर पर है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी आलोचना हो रही है.