नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के मुंबई से विधायक अबू आजमी के एक भतीजे सहित चार लोगों को दिल्ली से विदेशों में मादक द्रव्य की तस्करी में कथित तौर पर संलिप्त होने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पांच किलोग्राम नशीला पदार्थ ‘आइस’ भी जब्त किया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि गिरोह का सरगना कैलाश राजपूत है, जो कि दुबई में रहता है और वहां से मादक द्रव्य के कारोबार को नियंत्रित करता है. आजमी के 43 वर्षीय भतीजे अबू असलम कासिम काजमी उर्फ असलम, राजपूत का दायां हाथ है. असलम को मंगलवारको मुंबई से गिरफ्तार किया गया था.