कर्ज नहीं चुका पाने पर किसान ने की खुदकुशी
फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) : डेरा मीर मीरा गांव में गुरुवारको एक किसान ने अपने खेत में एक पेड़ से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. डेढ़ एकड़ भूमि के मालिक लखबीर सिंह के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उन्होंने एक को-ऑपरेटिव बैंक से पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था. पुलिस […]
फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) : डेरा मीर मीरा गांव में गुरुवारको एक किसान ने अपने खेत में एक पेड़ से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. डेढ़ एकड़ भूमि के मालिक लखबीर सिंह के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उन्होंने एक को-ऑपरेटिव बैंक से पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था. पुलिस ने बताया कि वह कर्ज नहीं चुका पाया, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. किसान के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी है. पुलिस ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.