चिरंजीवी को रास नहीं आया मोदी से छोटे भाई का मिलना
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता के. चिरंजीवी को अपने छोटे भाई पवन कल्याण का भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मिलना रास नहीं आया. चिरंजीवी ने कहा, पवन को मोदी से नहीं मिलना चाहिए था. चिरंजीवी ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा नेता नरेंद्र मोदी से उसके मिलने को लेकर मुझे […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता के. चिरंजीवी को अपने छोटे भाई पवन कल्याण का भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मिलना रास नहीं आया. चिरंजीवी ने कहा, पवन को मोदी से नहीं मिलना चाहिए था.
चिरंजीवी ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा नेता नरेंद्र मोदी से उसके मिलने को लेकर मुझे हैरानी है. पूर्व अभिनेता ने कहा, मेरे भाई को शायद मालूम नहीं है कि मोदी गोधरा कांड में आरोप झेल रहे हैं. उन्होंने कहा, जिस तरह से भाजपा के अन्य नेताओं ने मुसलमानों से माफी मांगी है मोदी ने अभी तक नहीं किया है.
गौरतलब हो कि तेलुगू फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पवन ने शुक्रवार को अहमदाबाद में मोदी से मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था.