तमिलनाडु की 40 सीटों के बिना भी मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री: वाइको

चेन्नई: देश में ‘मोदी की लहर’ का समर्थन करते हुए एमडीएमके के नेता वाइको ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार तमिलनाडु की 40 सीटों के बगैर भी निश्चित तौर पर अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. वाइको की पार्टी एमडीएमके भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है.वाइको ने एमडीएमके का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2014 2:43 PM

चेन्नई: देश में ‘मोदी की लहर’ का समर्थन करते हुए एमडीएमके के नेता वाइको ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार तमिलनाडु की 40 सीटों के बगैर भी निश्चित तौर पर अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. वाइको की पार्टी एमडीएमके भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है.वाइको ने एमडीएमके का घोषणापत्र जारी करने के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘देश भर में मोदी की तेज लहर है. तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 सीटों को साथ में लिए बिना भी वे निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री बनेंगे.’’ एमडीएमके तमिलनाडु में सात निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड रही है.

मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से कही गई बात (अन्नाद्रमुक के अलावा किसी भी पार्टी को दिया जाने वाला वोट बर्बाद हो जाएगा) पर वाइको ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘ऐसी कोई स्थिति नहीं होनी चाहिए जहां कांग्रेस के बाहरी समर्थन से केंद्र में सरकार बनायी जाये.’’ विरुधुनगर से चुनाव लड रहे वाइको ने कहा, ‘‘वे अपनी राय रख सकती हैं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप भाजपा गठबंधन के अलावा किसी भी अन्य को वोट देते हैं तो आपका वोट बर्बाद ही है क्योंकि कोई भी दूसरी पार्टी सत्ता में आने के लिए बाहर से कांग्रेस का समर्थन लेने की कोशिश कर सकती है.’’

Next Article

Exit mobile version