लापता विमान के संभावित मलबे की नई तस्वीरों की चीन करेगा छानबीन

कुआलालम्पुर: मलेशिया ने आज कहा कि चीन को हिंद महासागर के सुदूर दक्षिण हिस्से में एक बडी वस्तु देखे जाने की रिपोर्ट मिली है और यह लापता विमान की हो सकती है. विमान की तलाशी का अभियान तीसरे हफ्ते भी जारी है. रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे अभी..अभी जो खबर मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2014 7:03 PM

कुआलालम्पुर: मलेशिया ने आज कहा कि चीन को हिंद महासागर के सुदूर दक्षिण हिस्से में एक बडी वस्तु देखे जाने की रिपोर्ट मिली है और यह लापता विमान की हो सकती है. विमान की तलाशी का अभियान तीसरे हफ्ते भी जारी है.

रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे अभी..अभी जो खबर मिली है वह यह है कि चीनी राजदूत को सुदूर दक्षिणी गलियारे में तैरती हुई वस्तु की तस्वीरें मिली हैं और उन्हें सत्यापित करने के लिए जहाजों को भेजा जा रहा है.’’ हिशामुद्दीन ने कहा, ‘‘बीजिंग द्वारा अगले कुछ घंटे में इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है.’’ उन्हें यह खबर उस वक्त मिली जब वह संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.

चीन के सरकारी अधिकारियों के हवाले से उन्होंने बताया कि तैरती हुई वस्तु की छानबीन करने के लिए चीन इस क्षेत्र में दो जहाज भेज रहा है. उपग्रह से प्राप्त तस्वीरांे के मुताबिक यह 22.5 मीटर लंबा और 13 मीटर चौडा है.

Next Article

Exit mobile version