किरण खेर की संपत्ति अपने पति अनुपम खेर से अधिक
चंडीगढ: चंडीगढ से भाजपा उम्मीदवार एवं बॉलीवुड कलाकार किरण खेर की संपत्ति उनके पति अनुपम खेर से दो गुना अधिक है.किरण ने अपनी कुल संपत्ति 31. 57 करोड रुपये की घोषित की है जो उनके पति की 14. 3 करोड रुपये की संपत्ति से दोगुनी से अधिक है. किरण पहली बार चुनाव लड रही हैं. […]
चंडीगढ: चंडीगढ से भाजपा उम्मीदवार एवं बॉलीवुड कलाकार किरण खेर की संपत्ति उनके पति अनुपम खेर से दो गुना अधिक है.किरण ने अपनी कुल संपत्ति 31. 57 करोड रुपये की घोषित की है जो उनके पति की 14. 3 करोड रुपये की संपत्ति से दोगुनी से अधिक है.
किरण पहली बार चुनाव लड रही हैं. उन्होंने कल दाखिल किए गए अपने नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में अपने पति और अपनी संपत्ति की घोषणा की है.इस बीच, नई दिल्ली से प्राप्त खबर के मुताबिक मनोज तिवारी ने अपने पास 19 करोड रुपये मूल्य की संपत्ति होने की घोषणा की है. उन्होंने उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से अपना पर्चा भरा है.तिवारी के पास आठ मकान हैं जिनमें तीन मुंबई में है. दिल्ली और वाराणसी में दो..दो और एक मकान ठाणो में है. उनके पास पांच कार है. ये ऑडी क्यू7, इन्नोवा, मसर्डीज बेंज, होंडा सिटी और एक फाच्यरूनर हैं.