आडवाणी के वफादार हरीन पाठक के स्थान पर परेश रावल मिला टिकट
नयी दिल्ली: लालकृष्ण आडवाणी को लेकर विवाद थमने के बाद आज भाजपा में उस वक्त विवाद की एक और स्थिति पैदा हो गई जब अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद एवं आडवाणी के वफादार हरीन पाठक के स्थान पर अभिनेता परेश रावल को टिकट दे दिया. पार्टी की ओर से आज जिन नौ उम्मीदवारों […]
नयी दिल्ली: लालकृष्ण आडवाणी को लेकर विवाद थमने के बाद आज भाजपा में उस वक्त विवाद की एक और स्थिति पैदा हो गई जब अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद एवं आडवाणी के वफादार हरीन पाठक के स्थान पर अभिनेता परेश रावल को टिकट दे दिया. पार्टी की ओर से आज जिन नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, उनमें अहमदाबाद पूर्व से रावल का नाम है. पहले इस सीट से नरेंद्र मोदी के चुनाव लडने की अटकलें थीं.
भाजपा ने भोपाल सीट से राज्य पार्टी कार्यालय के प्रभारी आलोक संजर को टिकट दिया है. आडवाणी ने पहले भोपाल सीट से चुनाव लडने की इच्छा जताई थी, हालांकि बाद में उन्होंने गांधीनगर से ही चुनाव लडने का फैसला किया. खबर है कि पार्टी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने भोपाल से चुनाव लडने की इच्छा जताई थी.