कपिल से डरे केजरीवाल! दरबार में आने से रोका
नयी दिल्ली : पुलिस ने दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को मुख्यमंत्री केजरीवाल के जनता दरबार जाने से रोक दिया जिसके बाद वहां हंगामे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. मिश्रा के जनता दरबार में पहुंचने की खबर के बाद से उनको रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. अनशन पर बैठे […]
नयी दिल्ली : पुलिस ने दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को मुख्यमंत्री केजरीवाल के जनता दरबार जाने से रोक दिया जिसके बाद वहां हंगामे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. मिश्रा के जनता दरबार में पहुंचने की खबर के बाद से उनको रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला, हमलावर पुलिस हिरासत में
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब कपिल मिश्रा को जनता दरबार में जाने से रोका, तो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ गीत गाना शुरू कर दिया. पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी है. केजरीवाल के दरबार में पहुंचने से पहले मिश्रा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज 10 बजे सीएम के जनता दरबार जाऊंगा, मेरे साथ शहीद संतोष कोली की माता जी भी जाएंगी…
‘आप’ ने कपिल मिश्रा को ‘शिखंडी’ बताया, भाजपा की भाषा बोलने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि इससे पहले चार जून को दिल्ली में कांस्टिट्यूशनल क्लब में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन पार्ट-2 की शुरुआत की थी. कपिल ने इस मौके पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन और अन्ना आंदोलन से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने का काम किया था. यहां कपिल ने अपने भाषण की शुरुआत केजरीवाल को डाकू खड़ग सिंह बताते हुए की थी और बाद में ऐलान किया कि कपिल ने केजरीवाल पर सर्जिकल स्ट्राइक की है.
गौर हो कि कपिल मिश्रा केजरीवाल सरकार पर लगातार एक के बाद एक घोटाले का आरोप लगा रहे हैं.