शिव ”राज” के मंत्री के किसान विरोधी बोल- जब हमने नहीं लिया ब्याज तो क्यों करें कर्ज माफ

भोपाल: मध्यप्रदेश में बिगड़ते हालात के बीच शिवराज सरकार के कृषि मंत्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे विरोधी मुद्दा बना सकते हैं. सूबे के कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने कहा है कि मध्‍य प्रदेश में किसान की कर्ज माफी का स्थान ही नहीं बनता है क्योंकि हमने किसान से ब्याज ही नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 11:23 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में बिगड़ते हालात के बीच शिवराज सरकार के कृषि मंत्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे विरोधी मुद्दा बना सकते हैं. सूबे के कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने कहा है कि मध्‍य प्रदेश में किसान की कर्ज माफी का स्थान ही नहीं बनता है क्योंकि हमने किसान से ब्याज ही नहीं लिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा ?

शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा, किसानों का आंदोलन खत्म होने तक मैं अनिश्चितकालीन उपवास पर कल से बैठूंगा

आपको बता दें कि प्रदेश के हालात को संभालने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों और प्रदेश की जनता से सीधे बात करने का फैसला किया है. भोपाल के भेल दशहरा मैदान में लोगों से सीधे मुलाकात करने के लिए वे बैठ चुके हैं. वे यहां राज्य में शांति बहाल होने तक उपवास पर रहेंगे. चौहान ने कहा है कि वे यहीं से सरकार चलायेंगे.

अन्नदाता क्यों गोली खाये?

शनिवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और किसानों से बात की. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरे किसान भाइयों, बापू के देश में हिंसा की आवश्यकता नहीं है। हम-आप शांतिपूर्ण ढंग से हर समस्या का समाधान ढूंढ लेंगे..मैं आज से शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठ रहा हूं. मेरे किसान भाइयों दूसरों के बहकावे में मत आइये. संवाद से ही समाधान होगा…

मंदसौर किसान आंदोलन: कांग्रेस विधायक का हिंसा भड़काने वाला आया वीडियो, आज उपवास पर रह जनता से सीधे बात करेंगे शिवराज

आगे उन्होंने लिखा कि मेरा यह उपवास किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने का प्रतीक है. यह उपवास हिंसा के विरुद्ध है. हिंसा से कोई सृजन नहीं होता है. मेरा जीवन प्रदेश उत्थान, किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है. किसानों के श्रम, सरकार की नीतियों से कृषि पुरस्कार मिल रहा है…. हम सब एक मां के लाल हैं. अहिंसा को प्रमुख हथियार माननेवाले देश के नागरिक हैं, फिर हिंसा क्यों? इससे अपनों का ही नुकसान हो रहा…

शिवराज ने ट्वीट किया कि बातचीत से दो देशों के मसले हल हो जाते हैं. यह तो मेरे और आपके बीच हल हो जाने वाली समस्या है. आइये, बेहिचक अपनी बात कहिए.

Next Article

Exit mobile version