घाटी में घुसपैठियों की खैर नहीं, भारतीय फौज ने एक आैर आतंकी मार गिराया, अब तक 14 ढेर
श्रीनगरः भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकवादी घटनाआें को अंजाम देने के लिए सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों पर कार्रवार्इ के दौरान गुरेज सेक्टर में एक आैर को मार गिराया है. मिल रही जानकारी के अनुसार, सेना को इस घुसपैठिये के पास से हथियार आैर गोला-बारूद भी बरामद किये गये हैं. हालांकि, […]
श्रीनगरः भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकवादी घटनाआें को अंजाम देने के लिए सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों पर कार्रवार्इ के दौरान गुरेज सेक्टर में एक आैर को मार गिराया है. मिल रही जानकारी के अनुसार, सेना को इस घुसपैठिये के पास से हथियार आैर गोला-बारूद भी बरामद किये गये हैं. हालांकि, घुसपैठियों की तलाश के लिए सेना का आॅपरेशन अब भी जारी है. भारतीय सेना ने अब तक घाटी में करीब 14 आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए मार गिराने में कामयाबी हासिल की है.
#FLASH: Infiltration bid foiled in J&K's Gurez Sector. One terrorist gunned down; one weapon recovered. Operation underway. pic.twitter.com/lqm2IELGUw
— ANI (@ANI) June 10, 2017
इस खबर को भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : उरी सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना ने छह आतंकियों को किया ढेर
इसके पहले भारतीय सेना ने कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए शुक्रवार को 6 आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना की आेर से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से घाटी में चुपके से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की आवाजाही को सैनिकों ने देखा था.