मुंबई : महाराष्ट्र के बीड जिले में आज तड़के एक निजी बस के पलट जाने से नौ यात्रियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान जारी है.
बीड जिले के अम्बोरा थाने से जुड़े पुलिस अधिकारी महेश टाक ने बताया, ‘‘बस मुंबई से लातूर जा रही थी. हादसे में जीवित बचे लोगों ने दावा किया कि चालक बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा है जिस वजह से यह हादसा हुआ।’ घायलों को अहमदनगर जिला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह हादसा सुबह करीब 5 बजकर 30 पर धनोरा गांव के निकट हुआ. चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई.’