”चोरी और सीनाजोरी” : पाक ने किया भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब कहा- मारे गये हमारे दो नागरिक
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह बॉर्डर पर लगातार फायरिंग की गयी जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पड़ोसी मुल्क ने नौशेरा सेक्टर और कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारत […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह बॉर्डर पर लगातार फायरिंग की गयी जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पड़ोसी मुल्क ने नौशेरा सेक्टर और कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई से उसके दो नागरिको की मौत हो गयी है.
J&K: पाकिस्तान ने 72 घंटे में 6 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, देखें वीडियो
आइएसपीआर ने मामले को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें कहा गया है कि भारतीय गोलीबारी में भाभरा निवासी वकार युनुस (18 साल) और असद अली (19 साल) की मौत हो गयी है. वहीं 3 लोग घायल भी हुए हैं. गौर हो कि जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की ओर से सुबह से ही फायरिंग की जा रही थी. भारतीय सेना भी लगातार पाकिस्तान को उसी के अंदाज में जवाब दे रहे हैं.
पाकिस्तान में तीन पिता के 96 बच्चे, शतक लगाने की इच्छा
यहां उल्लेख कर दें किपिछले दिनों पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने सीमा का दौरा किया था. गत 72 घंटों में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर 6वीं बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.