राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा ने बनायी कमिटी, जेटली, नायडू और राजनाथ सभी दलों से करेंगे बात
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही एनडीए खेमे में सुगबुगाहट तेज हो गयी है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनावों को लेकर एनडीए के घटक दल और विपक्ष से बात करने के लिए एक समिति बनायी है. इस कमिटी में राजनाथ सिंह, , वित्त मंत्री अरूण जेटली और […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही एनडीए खेमे में सुगबुगाहट तेज हो गयी है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनावों को लेकर एनडीए के घटक दल और विपक्ष से बात करने के लिए एक समिति बनायी है. इस कमिटी में राजनाथ सिंह, , वित्त मंत्री अरूण जेटली और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू शामिल है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना अरूणाचल प्रदेश दौरा टाल दिया है. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जून है. भाजपा कभी भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. ऐसे वक्त में अध्यक्ष अमित शाह का मौके पर रहना जरुरी है.
टाली जा सकता है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
15-16 जुलाई को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तय की गयी थी लेकिन अब राष्ट्रपति चुनाव के घोषणा के साथ ही पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक संभव नहीं हो पायेगा. हालांकि जब पार्टी ने इन राष्ट्रीय कार्यकारिणी का दिन तय किया था. उस वक्त चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं की थी.