जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से फिर किया सीआरपीएफ पर हमला, दो जवान घायल
श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में आतंकवादियों ने सोमवार की देर रात सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें अर्द्धसैनिक बल के दो जवान घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के त्राल इलाके में मुख्य शहर स्थित सीआरपीएफ की 180 बटालियन के शिविर पर […]
श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में आतंकवादियों ने सोमवार की देर रात सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें अर्द्धसैनिक बल के दो जवान घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के त्राल इलाके में मुख्य शहर स्थित सीआरपीएफ की 180 बटालियन के शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया था. अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड विस्फोट से सीआरपीएफ के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गये और उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है.
इस खबर को भी पढ़ेंः J&K: शोपियां में CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर ग्रेनेड से हमला, आठ घायल
वहीं, सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास तैनात सैनिकों ने तड़के साढ़े तीन बजेपाकिस्तान समथर्ति आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी थी. उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने जैसे ही गोली चलायी, आतंकवादियों ने भी गोलीबारी की और नियंत्रण रेखा के पार भाग गये.