VIDEO: थाने में आग लगा दो… कहना विधायक शकुंतला खटीक को पड़ा महंगा, पढ़ें क्या हुआ मामले में

भोपाल: मंदसौर घटना के विरोध में करैरा में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से उलझीं कांग्रेस की विधायक शकुंतला खटीक मुश्‍किल में पड़ गयीं हैं. उनपर मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार उन पर थाने को जलाने के लिए उकसाने, सरकारी काम में रुकावट और किसानों को हिंसा के लिए उकसाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 11:27 AM

भोपाल: मंदसौर घटना के विरोध में करैरा में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से उलझीं कांग्रेस की विधायक शकुंतला खटीक मुश्‍किल में पड़ गयीं हैं. उनपर मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार उन पर थाने को जलाने के लिए उकसाने, सरकारी काम में रुकावट और किसानों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा है.

आपको बता दें कि खटीक से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह थाने में आग लगा दो… थाने में आग लगा दो कहती नजर आ रहीं थीं. शकुंतला खटीक ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा पानी की बौछार मारने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि थाने में आग लगा दो…. उस वक्त उनके साथ वहां भीड़ मौजूद थी.
गौर हो कि खटीक मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं.

https://www.youtube.com/watch?v=6rwdDkIm-Lg

Next Article

Exit mobile version