अमृतसर : बीएसएफ के लिए उस वक्त शर्मनाक स्थिति पैदा हो गयी जब 77वीं बटालयिन के मुख्यालय में आयोजित ‘दरबार’ के दौरान एक अधिकारी ने पॉर्न वीडियो चला दिया. घटना रविवार सुबह फिरोजपुर की बतायी जा रही है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो, बीएसएफ कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिए दरबार का आयोजन किया गया था.
दरबार के दौरान वह अपने आधिकारिक लैपटॉप से प्रजेंटेशन देने के लिए उठा और प्रजेंटेशन की जगह एक पॉर्न क्लिप चलने लगा. बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 90 सेकंड तक चला. इस दौरान दरबार में कई महिला कर्मचारी भी उपस्थित थीं.
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दरबार में पॉर्न क्लिप चला था जिसके जांच के आदेश दे दिये गये हैं. उन्होंने हालांकि कहा कि पॉर्न क्लिप 2-5 सेकंड ही चला और वहां सिर्फ 7-8 महिलाकर्मी ही मौजूद थीं.
उन्होंने जानकारी दी कि उस अधिकारी की पहचान कर ली है जिसके लैपटॉप से यह वीडियो चला था.